जशपुर : आदर्श मतदान केन्द्र बने आकर्षण के केन्द्र, मतदाताओं को आकर्षित करने में हुए सफल

जशपुर : आदर्श मतदान केन्द्र बने आकर्षण के केन्द्र, मतदाताओं को आकर्षित करने में हुए सफल

November 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् जिले के प्रत्येक विधानसभा में बनाए गए 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र आकर्षण के केन्द्र बने है। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से बने ये मतदान केन्द्र आकर्षक साज-सज्जा व चित्रण किया गया है। सुबह 8 बजे से ही मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं।

जिले के विधानसभा जशपुर में प्राथमिक शाला भवन सन्ना-1, माध्यमिक शाला भवन मनोरा कक्ष क्र-02, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर मा.शा.उत्तर कक्ष, बी.टी.आई जशपुर-19, बी.टी.आई जशपुर-20, विधानसभा कुनकुरी में प्राथमिक शाला भवन गिरहलीडी, शा.क.उ.मा.वि. कुनकुरी कक्ष क्र-01, प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमाक-02 चराईडांड़, मा.शा.भवन सिंगीबहार कक्ष क्र.-03, हाईस्कूल भवन फरसाबहार एवं विधानसभा पत्थलगांव के स्वामी आत्मानंद विद्यालय पत्थलगांव कक्ष क्र.09, कन्या पूर्व मा.शाला कक्ष क्र.-02 पत्थलगांव, पूर्व मध्य शाला पुरानीबस्ती एवं पूर्व माध्य शाला कक्ष क्र.-01 पालीहीह को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। गुब्बारो से सजाए गए ये मतदान केन्द्र बेहद आकर्षक लग रहे हैं, मतदान केन्द्र में रंगीन पर्दे लगाए गए है। प्रवेश द्वारा में स्वीप जशपुर के द्वारा सुन्दर फ्लेक्स में जशपुर है तैयार, चुनई तिहार, आपका वोट, आपकी ताकत। मतदान आवश्य करें के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया है। मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोलियॉ भी बनाई गई है। रंगीन पर्दो और फूलों से सज्जित प्रवेश द्वारा जिमसें प्रवेश हेतु लगाए गए कारपेट बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।