सिंगापुर से जशपुर आकर शहर के अंशुमान गुप्ता ने किया मतदान, मतदान के लिए वापस जाने का प्रोग्राम किया कैंसिल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जशपुर विधानसभा में आज अपनी 94 वर्ष की दादी शांति देवी के साथ सिंगापुर में रहने वाले अंशुमन गुप्ता ने अपने मताधिकार का उपयोग करने स्वामी आत्मानंद बूथ क्रमांक 253 पहुंचे और वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपने मताधिकार का उपयोग किया। महाराजा चौक में शहर के प्रतिष्ठित संस्थान श्याम स्टील के संचालक राज किशोर गुप्ता के पुत्र अंशुमान वर्तमान में सिंगापुर में बिजनेस एनालिटिकल कंपनी ई वेल्यूसर्व  के एशिया पैसिफिक के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। 40 वर्षीय अंशुमान जशपुर के एन ई एस कॉलेज से वर्ष 2002 में अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट कर  विदेश उच्च अध्ययन के लिये चले गए थे। वे  2016 में जापान की रहने वाली मियाको निषिमुरा से विवाह बंधन में बंध गए। लंबे समय के बाद दिवाली की छुट्टियां मनाने अपने पूरे परिवार के साथ अपने गृह शहर जशपुर आए थे और 17 नवंबर को उन्हें वापस जाना था लेकिन 17 को ही जशपुर में वोटिंग थी।

अंशुमान ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्व और वर्तमान में जो काम हुए हैं और जो काम भविष्य में होना है जिसके लिए एक अच्छे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता पड़ती है और आज मुझे मौका मिला तो मैं अपना सारा प्रोग्राम कैंसिल करके अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केंद्र में आया हूं। आज मैं वर्षों बाद अपने मताधिकार का उपयोग कर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं और आगे भी यह उम्मीद करुंगा कि सभी युवा साथी बढ़-चढ़ कर इस मतदान के महापर्व में हिस्सा ले और अपना कीमती मत का उपयोग कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जिससे हमारे क्षेत्र का विकास हो सके। मैंने अपना वोट डाल दिया है, उंगली दिखाकर उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील भी की।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!