उदयपुर में सड़क दुर्घटना ग्रस्त परिवार से कलेक्टर श्री कुन्दन ने स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचकर की मुलाकात

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

बिहार के बेतिया से रायपुर की ओर प्रस्थान कर रहे परिवार की उदयपुर के समीप बस से भिड़ंत में दुर्घटना  हो गई। दुर्घटनाग्रस्त परिवार को चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने घटना की जानकारी संज्ञान में आते ही स्वास्थ्य टीम को त्वरित आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और स्वयं भी जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने चिकित्सकीय टीम से उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट ली और हर संभव स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीएम अम्बिकापुर को पीड़ितों के परिवार से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

घटना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर.सी. आर्या ने बताया कि बेतिया, बिहार से कार में रायपुर प्रस्थान कर रहे परिवार में मरीज, उनकी पत्नि, पुत्र एवं पुत्री साथ थे। इसमें मरीज श्री अमित मिश्रा उम्र 40 वर्ष, कु नैसी मिश्रा उम्र 11 वर्ष पुत्री, श्रीमती रागिनि मिश्रा उम्र 35 वर्ष और उनका पुत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि मंगलवार लगभग रात तीन बजे के करीब यह सड़क दुर्घटना हुई जिसके पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीजों को जिला चिकित्सालय लाया गया। मरीज श्री अमित मिश्रा का इलाज किया जा रहा है। उन्हें वर्तमान में वेंटिलेटर पर रखा गया है। दुर्घटना में महिला मरीज श्रीमती रागिनी की कमर एवं हाथ की हड्डी टूटी है एवं पुत्री नैंसी मिश्रा को लिवर में चोट होने के कारण उच्चतम उपचार हेतु मल्टी स्पेशिलिटी सेंटर रेफर किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!