धान खरीदी और भुगतान प्रक्रिया को गंभीरता से जांच करें : कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में धान खरीदी और भुगतान के संबंध में बैठक ली। इस बैठक में सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, खाद्य अधिकारी चित्रकांत धु्रव, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू, तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार, नायब तहसीलदार रूपाली मेश्राम, अपेक्स बैंक और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सहकारी प्राथमिक समितियों में किसानों द्वारा किए गए पूर्व पंजीयन और आगामी पंजीयन में दर्ज ‘‘भूमि स्वामी और संलग्न सदस्यों की जांच’’ करने के लिए संबंधित तहसीलदार और सहकारिता पंजीयक को गहनता से जांच करने और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधि सम्मत एफआईआर या जुर्माना आदि की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक पंजीयक श्री साहू ने जानकारी दिया कि जिले में अब तक 64 धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ किए गए हैं, जिनमें 3026 किसानों द्वारा कुल एक लाख दो हजार 192 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त खाता में जमीन दर्ज होने पर धान खरीदी भुगतान राशि पंजीयन में दर्ज व्यक्ति के बैंक खाता में आता है और पारिवारिक सदस्यों के मध्य समान या बराबर बंटवारा नहीं किए जाने की स्थिति में विवाद की स्थिति निर्मित होती है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!