जशपुर जिले में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर: परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत् 21 से 27 नवम्बर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कार्यक्रम तथा 28 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक पुरूष नसबंदी सुविधा केन्द्र जिला अस्पताल जशपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल एवं पत्थलगांव में पखवाडा के दौरान एवं अन्य दिवसों में निःशुल्क उपलब्ध है। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. रंजित टोप्पो ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार के लिए जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुरूष नसबंदी बिना चीरा एवं टांका के 10 से 20 मिनट में पूरी की जाती है। प्रक्रिया दर्दरहित रहता है हितग्राही उसी दिन घर जा सकता है नसबंदी के बाद पहले जैसा भारी काम कर सकते हैं। पखवाड़े के दौरान ऐसे दम्पत्ति जिन्हें और बच्चे नहीं चाहिये अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर पुरूष नसबंदी कराने हेतु अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!