ग्राम टेंगनमाडा बाई साहब मंदिर के पीछे रूपये पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती जुआ खेलते पाँच लोग पकडाये, जुआ एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
November 23, 2023जप्ती – 4800/- रुपये नगद रकम, 52 पत्ती ताश, 1 बोरी फट्टी.
आरोपियों पर चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर में अपराध क्रमांक 00/23 धारा 3(2) जुआ एक्ट किया गया पंजीबद्ध.
आरोपी – 1 – शेरसिंह डहरिया पिता बलिराम डहरिया उम्र 40 वर्ष सा. करवा, 2 – मोहन दास पिता उमेंद दास उम्र 32 सा. ढोलमौहा, 3 – रामहरे जायसवाल पिता रामबहोरिक जायसवाल उम्र 45 सा. करवा, 4 – शीतल कुमार पिता रामजी उम्र 48 सा. करवा, 5 – मोहन लाल केवरा पिता बूधराम केवरा उम्र 55 वर्ष सा. करवा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि आज दिनांक 23 नवंबर 2023 को जरिये मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टेंगनमाडा बाई साहब मंदिर के पीछे कुछ जुआरी रुपये पैसे का दाँव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैं। इस मामले की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर ग्राम टेंगनमाडा में बाई साहब मंदिर के पीछे घेरा-बंदी कर रेड की गई, जहां 5 लोग तास पत्ती से जुआ खेलते मिले, जिनके कब्जे से नगदी रकम 4800/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, एक बोरी फट्टी को जप्तकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गयी। इस प्रकरण की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरावी, ईश्वर नेताम, राकेश पोर्ते, भूपेंद्र पटेल, विनोद यादव का विशेष योगदान रहा।