थाना अकलतरा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलने वाले आठ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
November 24, 2023आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद नगदी 2,300/– रूपये एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी.
आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही
आरोपी – छोटू सिंह कंवर उम्र 25 साल, मुकेश चौहान उम्र 25 साल, बलराम कुमार चौहान उम्र 22 साल, पुनीराम चौहान उम्र 51 साल, मनीराम केवंट उम्र 20 साल, चन्द्रशेखर सिंह कंवर उम्र 44 साल, सोमवार सिंह कंवर उम्र 39 साल, सोनू यादव उम्र 19 साल, सभी निवासी ग्राम कोटगढ़ थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
जांजगीर-चाम्पा : दिनांक 23 नवंबर 2023 को थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटगढ़ में अलग-अलग जगह पर रूपये पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया।
वहाँ पर पाया गया कि आरोपी (01) छोटू सिंह कंवर उम्र 25 साल (02) मुकेश चौहान उम्र 25 साल (03) बलराम कुमार चौहान उम्र 22 साल (04) पुनीराम चौहान उम्र 51 साल (05) मनीराम केंवट उम्र 20 साल (06) चन्द्रशेखर सिंह कंवर उम्र 44 साल (07) सोमवार सिंह कंवर उम्र 39 साल (08) सोनू यादव उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम कोटगढ़ को जुआ खेलते पाया गया। जिनके कब्जे से कुल जुमला नगदी 2300/-रूपये एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अगल-अलग दो अपराध क्रमांक 596/2023 एवं 597/2023 पंजीबद्ध कर जुआ अधिनियम की धारा के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही की गई।
इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बी.पी. खाण्डेकर, आरक्षक शशीकांत कश्यप, आरक्षक गुलशन लकड़ा, आरक्षक ओमप्रकाश डहरिया, आरक्षक राघवेन्द्र घृतलहरे, आरक्षक शेषनारायण साहू, आरक्षक राजेन्द्र कहरा थाना अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा है।