रेलवे : संविधान दिवस के अवसर पर ली गई संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

संविधान निर्माण समिति द्वारा 2 वर्ष 11 माह 18 दिन के अल्प समय में बेहतरीन एवं शक्तिशाली संविधान का निर्माण किया गया, जिसे 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा में पारित किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। संविधान पारित होने की तिथि को भारतवर्ष में ‘‘संविधान दिवस‘‘ के रुप में मनाया जाता है।

इसी संदर्भ में 26 नवम्बर को अवकाश होने के कारण आज प्रातः 11.30 बजे मंड़ल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में ‘‘संविधान दिवस‘‘ शपथ समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली एवं बंधुता बढाने वाली संविधान की उद्देशिका पढकर शपथ दिलाई गई । मंडल रेल प्रबंधक ने संविधान में वर्णित नागरिकों के मूल कर्तव्यों को पढकर सुनाया तथा सभी से आहवान किया कि वे एक भारतीय नागरिक होने के नाते संविधान में उल्लिखित कर्तव्यों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने पर गौरवान्वित महसूस करें । 

इसके पश्चात ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को समर्पित “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय सहित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए | महान स्वतंत्रता सेनानी एवं देश के जनजातीय अधिनायक के रूप में उनका पुण्य स्मरण किया गया |

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!