जांजगीर क्षेत्र के ग्राम सुकली में जुआ खेलने वाले 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना जांजगीर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत की कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.11.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सुकली शीतला माता मंदिर के पास आम जगह ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर कटपट्टी नामक जुआ खेल रहे हैं की मुखबिर सूचना  पर जांजगीर पुलिस और सायबर टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर जुआ खेलने वाले आरोपी चंद्र शेखर राठौर, सुरेंद सिंह, बसंत बरेठ, ऋषि सिंह, दुर्गेश सिंह, नंदकिशोर कश्यप, सालिक राम श्रीवास, नीरज सिंह को पकड़े जिनके पास से 52 पत्ती तास एवं नगदी रकम ₹18,100/ बरामद किया जाकर आरोपीयो के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध कमांक 820/ 23 धारा 3 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया जाकर जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर,  प्रधान आरक्षक मोहन साहू, आरक्षक बाल्मिक राठौर, सत्यप्रकाश, जयप्रकाश, राज ओगरे एवं सायबर टीम का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!