थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में अलग अलग जगहों से जुआ खेलने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
November 25, 2023आरोपियों के कब्जे से जुमला बरामद नगदी 6,620/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी
अकलतरा पुलिस द्वारा आरोपी (01) असीम खान उम्र 50 साल साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा (02) शिव कुमार साहू उम्र 50 साल साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा (03) लक्ष्मण दास उम्र 56 साल साकिन तागा थाना मुलमुला (04) गुलाबचंद यादव उम्र 34 साल साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा (05) पुनीराम साहू उम्र 53 साल साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतरा (06) राजकुमार यादव उम्र 25 साल साकिन कटघरी थाना अकलतरा (07) मकबूल खान उम्र 31 साल साकिन+थाना अकलतरा के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
दिनांक 24.11.2023 को थाना अकलतरा पुलिस को मुखबीर सूचना मिला कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार में अलग- अलग जगह पर रूपयें पैसे का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया पाया गया कि आरोपी (01) असीम खान साकिन कोटमीसोनार (02) शिव कुमार साहू साकिन कोटमीसोनार(03) लक्ष्मण दास साकिन तागा थाना मुलमुला (04) गुलाबचंद यादव साकिन कोटमीसोनार (05) पुनीराम साहू साल साकिन कोटमीसोनार (06) राजकुमार यादव साल साकिन कटघरी (07) मकबूल खान साकिन अकलतरा को जुआ खेलते पाया गया जिसके कब्जे से कुल जुमला नगदी 6,620/रू एवं 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अगल-अलग दो अपराध क्रमांक 601/2023 एवं 602/2023 धारा जुआ अधिनियम के तहत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक टी.एस.पट्टावी, सउनि अरूण सिंह ,प्र.आर.394 संतोष यादव आरक्षक शशीकांत कश्यप, गुलशन लकड़ा, राघवेन्द्र घृतलहरे, शेषनारायण साहू, राजेन्द्र कहरा,राजेश कश्यप थाना अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा।