अवैध खनन व परिवहन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी

अवैध खनन व परिवहन के मामले में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई जारी

November 25, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीरचांपा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा आज जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों का सघन जाँच किया गया। इसी क्रम में अवैध रेत, गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर वाहनो को जप्त कर सुपुर्दगी की कार्रवाई किया गया है।

इसके तहत आज तहसील पामगढ़ में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, टी आई पामगढ़ के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर 3 हाइवा, और 4 ट्रैक्टर अवैध गौण खनिज परिवहन करते हुए जब्ती कर थाने में सुपुर्दगी की कार्रवाई किया गया। इसी प्रकार चाँपा अनुविभाग में कुल 15 ट्रेक्टर पर अवैध रूप से खनन और रेत परिवहन में कार्रवाई की गई। जिसमें चाँपा तहसील में 4, सारागांव तहसील में 4 एवं बम्हनीडीह में 7 ट्रेक्टर पर अवैध रूप से खनन और रेत परिवहन में कार्रवाई की गई तथा संबंधित थानों में सुपुर्दगी की कार्रवाई किया गया है। जांजगीर अनुविभाग अंतर्गत अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर 4 ट्रैक्टर जप्त कर थाना नवागढ़ को सुपुर्द किया गया। अकलतरा अनुविभाग अंतर्गत अवैध रेत/गिट्टी परिवहन करते पाए जाने पर 2 ट्रेलर एवं 5 हाइवा जप्त कर थाना अकलतरा की सुपुर्दगी में दिया गया है।