विधानसभा निर्वाचन 2023 : जशपुर कलेक्टर ने मतगणना के संबंध में ली अभ्यर्थियों की बैठक
November 28, 2023मतगणना तिथि 3 दिसंबर को संपादित होने वाली कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर: शासकीय मॉडल स्कूल डोड़काचौरा जशपुर में बनाए गए मतगणना स्थल परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजनीतिक दल के विधानसभा क्षेत्र जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव के अभ्यर्थी और प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जनों को मतगणना तिथि 03 दिसंबर को संपादित होने वाली कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया एवं मतगणना कक्ष का विजिट कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना का कार्य मतगणना स्थल शासकीय मॉडल स्कूल डोड़काचौरा जशपुर में प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना का कार्य रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन एवं निगरानी में होगा। जिसमें प्रत्येक विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा के मतगणना हाल में ईवीएम से मतों की गणना हेतु 14 टेबल लगाए गए हैं। पोस्टल बैलट के मतों की गणना हेतु 03 टेबल लगाए गए हैं। इसके साथ ही टेबल के आस-पास तार की जाल से बैरिकेट्स बनाये गये हैं। जिससे गणना अभिकर्ता टेबल पर चल रही गणना कार्य को देख सकेंगें। उन्होंने पोस्टल बैलेट, सुरक्षा व्यवस्था, गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतगणना केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना केंद्र में कौन-कौन सी वस्तुएं वर्जित रहेंगीं उनके संबंध में भी उपस्थित जनों को जानकारी दी गई।
कलेक्टर एवं एसपी ने मतगणना दिवस के दिन पुरुष एवं महिलाओं के लिए शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सर्व रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निग ऑफिसर व अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।