जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से दो जुड़वा बच्चे हुए सुपोषित, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर बच्चों की माता को पौष्टिक आहार खाने की दी गई सलाह

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। बगीचा विकासखण्ड के सेक्टर पण्डापाठ परियोजना सन्ना के अंागनबाड़ी केन्द्र तुर्राडीपा कोविड-19 के प्रोटोकॉल नियमों का पालन करते हुए गर्भवती श्रीमति ललिता यादव को मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से लाभांवित किया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सुशीला यादव के द्वारा गृहभेंट के माध्यम से पौष्टिक आहार, महतारी जतन योजना के अन्तर्गत सुखा राशन, हरी साग भाजी, रेडी टू ईट फूड गर्भवती श्रीमति ललिता यादव को दिया गया साथ ही पोषण संबंधित जानकारी दी गई। श्रीमति ललिता यादव एवं पिता मुनेश्वर यादव बहुत ही चिंतित थे। क्योंकि उनके दोनो बच्चे जन्म से ही कुपोषित थे। उनका एक बच्चा गेंद बिहारी यादव का वजन 1 किलो 800 ग्राम एवं वेद बिहारी यादव का वजन 1 किलो 700 ग्राम था। दोनो बच्चे अति कुपोषित श्रेणी में थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जब पता चला कि दोनों बच्चे कुपोषित की श्रेणी में हैं तो सब से पहले गृह भेेंट करके बच्चों को वजन लिया गया।

बच्चों को गर्माहट देने के लिए कंगारू मदर केयर एवं त्वचा से त्वचा लगाकर रखने, स्वच्छता का विशेष ध्यान देने एवं सही तरीके से स्तानपान कराने की सलाह दी गई। नियमित देखभाल और पौष्टिक आहार देने के 2 माह बाद दोनों बच्चें का वजन बढ़ने लगा। गेंद बिहारी का वजन 3 किलो 30 ग्राम एवं वेद बिहारी का वजन 3 किलो हो गया। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमति सरस्वती यादव एवं कार्यकर्ता सुशीला यादव के द्वारा संयुक्त गृह भेंट किया गया और बच्चों की माता श्रीमती ललिता यादव को पौष्टिक आहार हरी साग-भाजी मुनगा भाजी खाने की सलाह दी गई। छःमाह के पश्चात् बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया, एवं दोनो बच्चों को बाल संदर्भ से लाभांवित किया गया और सही समय पर उपरी आहार दिया गया। बच्चों की सही देख भाल करने से दोनों जुड़वा बच्चे सामान्य में आ गये, 1 वर्ष 5 माह में गेंद बिहारी का वजन 9 किलो 500  ग्राम एवं वेद बिहारी का वजन 8 किलो 600 ग्राम हो गया है। वर्तमान मे दोनो बच्चे सामान्य एवं स्वस्थ्य है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!