उठाईगिरी करने वाली ”राजगढ़ गिरोह“ की 3 महिलाओं को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार : महिलाएं त्यौहारी सीजन में चैन स्नैचिंग, पर्स एवं रकम चोरी करने जैसे अपराधों में रहती थी सम्मिलित

उठाईगिरी करने वाली ”राजगढ़ गिरोह“ की 3 महिलाओं को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार : महिलाएं त्यौहारी सीजन में चैन स्नैचिंग, पर्स एवं रकम चोरी करने जैसे अपराधों में रहती थी सम्मिलित

November 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

उठाई गिरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों (1) श्रीमती अनुराधा सिसोदिया निवासी कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) (2) जोशनी सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) एवं (3) रूबी सिसोदिया ग्राम कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ को सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

उपरोक्त महिलाएं राजगढ़ गिरोह के सदस्य हैं इनका प्रमुख कार्य त्यौहारिक सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं का चैन स्नैचिंग करना, पर्स से पैसे चोरी करना और बैंक के आस-पास भीड़-भाड़ वाले जगह पर थैले को ब्लेड मारकर पैसे चुराना इनका प्रमुख कार्य है। कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में एक व्यक्ति के थैला काटकर 5000 रू. निकालने की शिकायत थाना जशपुर में प्राप्त हुई थी जिसके बाद से ही बैंक एवं सराफा दुकानों के आसपास लगातार सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष कर्मचारी लगाकर लगातार निगाह रखी जा रही थी उसी दौरान आज संदेह परिस्थितियों में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने उक्त महिलायें मिली, जिन्हें महिला कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

उक्त आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. मनोज सिंह, प्र.आर. 274 त्रिनाथ यादव, म.प्र.आर. 361 गायत्री गुप्ता आर. 596 शोभनाथ सिंह, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. 350 हेमंत कुजूर, म.आर. सुषमा बाई, म.आर. कौशल्या, म.आर. 95 पूनम तिर्की, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।