जशपुर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो में 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का होगा आयोजन
March 17, 2022कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रभारी अधिकारी नियक्त
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भारत शासन एवं राज्य शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की पोषण स्थिति में सुधार हेतु 21 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक जशपुर जिले के समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में “स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ऑगनबाड़ी केन्द्र में ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा बच्चों का सही सही वजन एवं उँचाई, लंबाई का मापन किया जाकर पोषण देकर एप्प में पंजीयन किया जावेगा। इससे 6 साल तक के बच्चों के लिये उँचाई,वजन एवं उम्र के डाटाबेस को मजबूत करने में मदद मिलेगी एवं आगामी पोषण एवं स्वास्थ्य नीति निर्धारण में यह डाटाबेस सहायक होगी ।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने उपरोक्त वजन त्यौहार स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन, पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण के लिये प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये है कि आबंटित ग्राम, ग्राम पंचायत क्षेत्र,सभी आश्रित ग्राम में संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्र में संचालित वजन त्यौहार 21 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 कार्यक्रम का कम से कम एक बार निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे।