टांगिया से मारकर हत्या कारित करने वाले आरोपी को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार, जमीन विवाद के कारण पैसे की लेनदेन की बात को लेकर टंगिया से प्राण घातक हमला कर की हत्या

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुरेन्द्र प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी रायपुर आज दिनांक को थाना बलौदा में सूचना दिया की आज दिनांक 01.12.2023 को परिवार के सभी लोग मुन्ना चक्रधारी निवासी बलौदा के दशगात्र कार्यक्रम में नैया तालाब बलौदा में करीबन 40-50 व्यक्ति इकठ्ठठा हुए मृतक लक्ष्मीनारायण चक्रधारी उम्र 62 वर्ष निवासी नेता चैक जांजगीर वही पर चबुतरा में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आया था जो साथ में बैठा हुआ था कि करीबन दोपहर 02-20 बजे मृतक का जीजा आरोपी राजकुमार उर्फ बुलांदु निवासी बलौदा का अपने मुंह में कपड़ा बांध कर हाथ में धारदार टंगिया लेकर हत्या करने के नियत से अचानक लक्ष्मीनारायण के उपर ताबडतोड हमला कर सिर, गला एवं सीना में प्राणघातक हमला कर हत्या कर दिया और मौके से टंगिया लेकर भाग गया कि सूचना पर थाना बलौदा में देहाती मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

थाना बलौदा पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुऐ आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से अलग- अलग टीम गठित किया गया आरोपी राजकुमार उर्फ बुलांदु अपने घर मोहल्ले रास्ते में हत्या में प्रयुक्त खून से सना हुआ धारदार लोहे का टंगिया ले जाते मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिससे पुछताछ करने पर बेटा का तबीयत खराब होने से पैसा की आवश्यकता होने से मृतक लक्ष्मीनारायण से जमीन संबंधी लेनदेन का मामला होने से मृतक द्वारा ईलाज के लिए पैसा नही देने पर हत्या करने की नियत से घर से धारदार टंगिया लेकर नैया तालाब के पास चबुतरा में बैठे लक्ष्मीनारायण चक्रधारी के सिर, गला एवं छाती में ताबडतोड प्राण घातक हमला कर हत्या करना कबूल किया है आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खून से सना हुआ धारदार लोहे का टंगिया को विधिवत् जप्त किया गया है आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की  जा रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्री प्रदीप सोरी, उप निरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा सउनि कौषल सिदार, प्र०आर० गजाधर पाटनवार, मुकेष यादव, केदार साहू, आर० संतोष रात्रे, हेमंत साहू, विनोद मनहर, श्याम राठौर, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!