रिपर मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल दो आरोपी गिरफ्तार

रिपर मशीन चोरी करने के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल दो आरोपी गिरफ्तार

December 1, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अशोक एक्का पिता अमृत एक्का ग्राम केराकछार थाना मणीपुर जिला सरगुजा का दिनांक 29/11/23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं धान काटने का रिपर मशीन लखनपुर से 75000/- रुपये मे खरीदा था मशीन से धान काटने का काम करता था मशीन को घर मे रखा था दिनांक 28/11/23 के रात मे रिपर मशीन को घर के बाहर रखकर रात को सो गये सुबह उठकर देखा तो रिपर मशीन नही था कोई अज्ञात चोर रिपर मशीन को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मणिपुर मे अपराध क्रमांक 284/23 धारा 457,380, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे चोरी के मामले मे आरोपी का पत्तासाजी कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा तकनिकी सहायता एवं मुखबीर सूचना पर सर्वजीत राजवाडे आत्मज अमर साय राजवाड़े उम्र 18 वर्ष साकिन चिलबिल थाना लखनपुर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा रिपर मशीन चोरी करने की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के निशानदेही पर रिपर मशीन एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त किया गया हैं, जप्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर उक्त वाहन के सम्बन्ध मे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर जप्त किया गया हैं मामले मे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, महेश्वर शरण, आर. अतुल शर्मा, कुश कुमार सोनी, सुरेश कुमार शामिल रहे।