विधानसभा चुनाव : जशपुर विधानसभा में अंतिम 24 वें राउण्ड के बाद भाजपा के पक्ष में रहा परिणाम, रायमुनी भगत ने जशपुर में खिलाया कमल……

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा चुनाव 2023 में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 जशपुर में सम्पन्न हुई मतगणना के अंतिम 24 वें राउण्ड में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रायमुनी भगत को 88 हजार 420 मत प्राप्त हुए है। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विनय भगत को 70 हजार 671 मत प्राप्त हुए है। 24 वें राउण्ड की सम्पन्न हुई मतगणना के उपरांत भाजपा उम्मीदवार रायमुनी भगत 17 हजार 749 मतों से बढ़त प्राप्त करने में सफल हुई।

जशपुर विधानसभा सीट के लिये मतगणना के सम्पन्न हुए 24 राउण्ड के उपरांत भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों के अतिरिक्त शेष अन्य 9 उम्मीदवार में से आम आदमी पार्टी के प्रकाश टोप्पो को 2720 मत, सरहुल राम भगत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 1757 मत, राजेश लकड़ा गोड़वाना गणतंत्र पार्टी को 445 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के रूप नारायण एक्का को 583 मत, हमर राज पार्टी के सुकरू भगत को 363 मत एवं निर्दलीय प्रदीप खेस्स को 7417 मत, निर्दलीय प्रदीप सिंह को 1366 मत, निर्दलीय मनोज भगत को 1015 मत, निर्दलीय शिव प्रसाद भगत को 1272 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा में मतदाताओं ने 3298 मत दिये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!