आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के संबंध में ली बैठक, कलेक्टर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हुए शामिल
December 8, 2023अधिक से अधिक जनसामान्य तक पहुंचे शासन की योजनाएं – कलेक्टर
कलेक्टर ने हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के अंतर्गत केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं को वंचित एवं जरूरतमंद हितग्राहियों तक पहुंचाने के दिए निर्देश
शासन की योजनाओं के कव्हरेज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरूकता लाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत होंगे विविध कार्य, आयोजित की जाएगी विभिन्न गतिविधियां एवं शिविर
समदर्शी न्यूज़ – राजनांदगांव
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा आज केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं, गतिवधियों एवं उपलब्धियों को वंचित एवं जरूरतमंद हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के संबंध में बैठक ली गई। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह कलेक्टोरेट सभाकक्ष से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। संयुक्त सचिव ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने की दिशा में ‘हमारा संकल्प विकसित भारत अभियानÓ चलाया जा रहा है। जिसमें केन्द्र एवं राज्य शासन व्यवस्थित एवं समन्वित तरीके से कार्य करेंगे। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाले अभियान के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जाना है। जिसमें मुख्यत: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना, अटल मिशन (अमृत योजना), उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रकचर योजना, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने योजनाओं से संबंधित अधिकारियों से कहा कि नगरीय निकायों के नोडल अधिकारी केन्द्र शासन की इस योजना को अधिक से अधिक जनसामान्य तक पहुंच के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2024 तक हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान के तहत केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए यह जरूरी है कि सभी अधिकारी योजनाओं के लिए राशि के आबंटन एवं अन्य बातों की समीक्षा करें। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं अन्य योजनाओं के तहत आबंटित राशि पर ध्यान देते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं के कव्हरेज को बढ़ावा देने एवं हितग्राहियों में जागरूकता लाने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्य किए जाएंगे एवं गतिविधियों के साथ कैम्प लगाएं जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिए तथा टीबी टेस्ट, सिकल सेल टेस्ट एवं एनसीडी स्क्रीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के तहत हितग्राहियों का पंजीयन करने की जरूरत है। महिला एवं बाल विकास विभाग को पोषण अभियान अंतर्गत कार्य तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में मैत्रीस का मोबिलाईजेसन करने, राजस्व लैण्ड रिकार्ड अंतर्गत ग्राम पंचायतों के 100 प्रतिशत डिजिटल रिकार्ड के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हेल्थ कैम्प का आयोजन जारी रखना है। स्कूल स्तर पर विकसित भारत संकल्प ग्रहण, स्कूल एवं कालेज स्तर पर विभिन्न राष्ट्रीय महत्वपूर्ण थीम में प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराने के निर्देश दिए। कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा, किसान सम्मान निधि, स्वाईल हेल्थ कार्ड एवं अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करना है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा अन्य विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 22-उषा किरण ————————–