पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में डॉक्टर्स ने मिलाए संगीत के सुर में सुर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायपुर

नेहरू मेडिकल कॉलेज में “इंपीटस” के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत अंताक्षरी, प्रश्नोत्तरी, हास्य वाद-विवाद, सेलिंग गेम व खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मेडिकल कॉलेज के छात्र – छात्राओं के साथ साथ प्रोफेसर व डॉक्टर्स ने भाग लिया।

खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल,वालीबाल और बास्केटबाल का आयोजन हुआ। इंडोर गेम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, कैरम खेले गए। इन सभी के बाद फन गेम खेले गए जिसमें सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया।

फन डिबेट में टीम खट्टी टॉफी को पहला स्थान मिला। वहीं अंताक्षरी में ऋतिक रमानी, सुधांशु आहूजा, रवि अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे। सेलिंग गेम व  ट्रीविया में भी काफी अच्छा उत्साह देखने को मिला।

इसके बाद मेहंदी, रंगोली, ग्रिफ्टि व टैटू मेकिंग प्रतियोगिता हुई जिनमें मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने काफी सुंदर व आकर्षित कलाकृति दिखाई।

इनके अलावा ई- साहित्यिक प्रतियोगिता भी 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जिसके इंचार्ज आकृति यादव और दीपक कुमार है।

इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में सेली की शुरुआत होने वाली है जिसमें डांस,गीत, नाटक व अन्य प्रतियोगिता होंगी। खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की शुरुआत मार्चपास्ट से होगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!