अलग-अलग स्थानों से मोटर सायकल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार : आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल की गई जप्त, न्यायालय में किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर.

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी पुरूषोत्तम गढ़ेवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 09 मई 2023 को रात्रि में वह अपने मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स लाल/काला क्रमांक सीजी 10 डब्लू 6709 इंजन नंबर HA11EKE9M06570 चेचिस नंबर MBLHA11ANE9M06490 कीमत 20,000/- रूपये से ग्राम कुकदा बरात गया था। अपनी उक्त मोटर सायकल को ग्राम कुकदा में धनसाय सूर्यवंशी घर के सामने रोड किनारे खड़ी कर खाना खाने अंदर शादी घर चला गया था, रात्रि करीबन 02:00 से 02:30 के बजे मध्य खाना खाकर वापस आकर देखा तो मोटर सायकल वहां पास नहीं था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लांक तोड़कर या खोलकर चोरी कर ले गया हैं। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक धीरेन्द्र टंडन नामक व्यक्ति अपने किराये के मकान के पास चोरी की मोटर सायकल छिपाकर रखा हैं। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर विशेष टीम तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान उषा वस्त्रालय सीपत के पास मौके पर जाकर दबिश देने पर एक व्यक्ति मिला, जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम धीरेन्द्र टंडन बताया, जो घटना दिनांक को ग्राम कुकदा से एक मोटर सायकल एचएफ डीलक्स काले रंग का जिसका नंबर सीजी 10 डब्लू 6709 को चोरी कर अपने किराये के मकान में लाकर रखना एवं कुछ दिन बाद महामाया चौक बिलासपुर एवं गनियारी से काले रंग का पल्सर, एचएफ डीलक्स लाल-काला रंग का एक प्लेटिना लाल-काले रंग का चोरी किया था। जिसको विक्की सूर्यवंशी पोंडी के पास पच्चीस हजार रूपये में बेचना तथा एक नग एचएफ डीलक्स काला-लाल रंग का तथा एक नग प्लेटिना मोटर सायकल अब्दुल कलाम पोंडी खैरवार पारा को पांच हजार रूपया में बिक्री करना एवं मस्तुरी बाजार के पास से एक नग मोटर सायकल स्पलेंडर काला-नीला रंग का तथा एक नग स्पलेंडर काला सफेद रंग को दुर्गेश खरे निवासी सीपत के पास आठ हजार रूपये में बिक्री करना तथा एक सुपर स्पलेंडर सिल्वर काले रंग तथा एक यामहा काला सिल्वर रंग का प्रदीप सूर्यवंशी साकिन गुड़ी के पास दस हजार रूपये में बिक्री करना इस तरह अलग-अलग दिनों में कई जगहों में घूम-घूम कर चोरी करना तथा गाड़ियों को विक्की, अब्दुल कलाम दुर्गेश खरे एवं प्रदीप सूर्यवंशी को बेचना तथा एक मोटर सायकल मै अपने पास अपने किराये के मकान के पास छिपाकर रखना बताया। उक्त चोरी की डिलक्स सीजी 10 डब्लू 6709 को अब्दुल कलाम निवासी खैरवार पारा के पास बिक्री करना बताये, जिससे विधिवत प्रार्थी पुरूषोत्तम से पहचान कार्यवाही कराया, जो अपना मोटर सायकल होना बताया। जिससे विधिवत अब्दुल कलाम पिता सुबरात उम्र 22 साल निवासी खैरवारपारा पोडी थाना सीपत जिला बिलासपुर से जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया हैं। आरोपी अब्दुल के खिलाफ अपराध धारा 411, 34 भादवि का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी धीरेन्द्र टंडन अब्दुल कलाम को आज दिनांक 10 दिसंबर 2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्रधान आरक्षक 1102 कौशल वस्त्रकार, प्रधान आरक्षक धीरज कश्यप, प्रधान आरक्षक प्रदीप सोनी, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज, साइबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक सरफराज, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक प्रशांत राठौर, आरक्षक निखिल जाधव की विशेष भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!