पुलिस ने चोरी के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजा गया है न्यायिक रिमांड पर.

पुलिस ने चोरी के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय के आदेश पर भेजा गया है न्यायिक रिमांड पर.

December 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर

बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह द्वारा जिले में हो रही चोरी की वारदातों में कमी लाने एवं चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक रबिन्द्र अनंत के नेतृत्व में चोरी के मामलो में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

थाना के अपराध क्रमांक 427/23 धारा 457, 380, 34 भादवि के फरार आरोपी शेख जुबेर मोहम्मद पिता शेख शाबीर उम्र 20 साल साकिन दरीघाट थाना मस्तूरी को रात्रि में पेट्रोलिंग करते समय अपने गांव में होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 11-12 अगस्त 23 के दरमियानी रात अपने साथी आदर्श उर्फ भोलू कुरे के साथ सरस्वती इंटरप्राइजेश दुकान दर्रीघाट में चोरी किया था।

चोरी करना स्वीकार कर बंटवारा में प्राप्त सामान 7 नग सिलिंग पंखा, 2 नग कुलर का पंखा,1 नग एडजास्ट पंखा में से एक आक्लर कंपनी का पंखा अपने घर में रखकर शेष सामान को घटना के 4-5 दिन बाद एनएच 49 रोड में एक अज्ञात  ड्राइवर को 10,000/- रूपये में बेचकर चुराई संपत्ती की बिक्री रकम व बटवारे में प्राप्त 2000/- रूपये को खाने पीने में खर्च करना बताया तथा चुराई संपत्ति में से अपने घर में रखे एक नग आक्सलर कंपनी के पंखा को गवाह के समक्ष अपने घर से निकाल कर पेश किया, जिसे गवाह के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरुद्ध सबुत अपराध पाये जाने में दिनांक 10 दिसंबर 23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।