बिलासपुर पुलिस की मुहिम “अर्पण”, ‘आपकी एक आस, आपकी अमानत आपके पास’ : बिलासपुर पुलिस द्वारा गुम हुये 80 नग मोबाईल कीमत लगभग 15 लाख रूपये बरामद कर संबंधितों को सौंपने चलाया अर्पण अभियान.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर

बिलासपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाईल गुमने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा गुम मोबाईल तलाश कर संबंधितों को वापस करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा खोज अभियान चलाकर छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों सहित झारखण्ड, ओडीसा एवं महराष्ट्र से कुल 80 नग मोबाईल बरामद किया गया। जिसे दिनांक 12 दिसंबर 23 को पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री संदीप पटेल द्वारा मोबाईल धारकों को वापस प्रदान किया गया है। वापस किये गये मोबाईल की कीमत लगभग 15 लाख रूपये है।

गुमे हुये मोबाईलों को वापस पाने की आस छोड़ चुके व्यक्तियों को जब उनका मोबाईल वापस किया गया तो वे लोग काफी खुश हुये और बिलासपुर पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। गुमा हुआ मोबाईल प्राप्त करने वाले अधिवक्ता श्री गिरीश साहू ने बताया कि उनका मोबाईल वन प्लस कंपनी का था, जिसे 33 हजार रूपये में खरीदा था, जो करीब 04 माह पहले गुम गया था। गुम हुये मोबाईल के खोज हेतु सायबर सेल बिलासपुर में आवेदन दिया था, उन्हे पुरा विश्वास था कि बिलासपुर पुलिस मोबाईल खोजकर उन्हें वापस करेगी। आज मोबाइल वापस मिलने पर उनका विश्वास पुलिस के प्रति और बढ़ गया है। इसी प्रकार श्री सागर पहाडीया, श्री वी. चन्द्रशेखर, श्री नीरज साहू, श्री अशोक दास, श्री सिद्धार्थ यादव, श्रीमती शिलबानो, श्रीमती गौरी यादव, श्री फरदीन खान, श्रीमती संगीता कुशवाहा, श्री तोखन चंद्राकर, श्रीमती विद्या नायर सहित उपस्थित सभी लोगों ने सायबर सेल बिलासपुर एवं बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

कार्यक्रम के दौरान सायबर एक्सपर्ट उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर ठगी के नये प्रारूप सेक्सटार्सन (वीडियो कॉलिंग के माध्यम से), व्हाट्सएप की डी.पी. बदलकर ठगी करने, बिटकाईन, टुरिजम प्लॉन के नाम पर, कस्टमर केयर के नाम पर,  ऑनलाईन लोन एप व अन्य तरीकों से किये जाने वाले ठगी के बारे में अद्यतन जानकारी एवं बचने के उपाय साझा किये गये।

गुम हुये मोबाईल खोज अभियान में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी, हायक उपनिरीक्षक सोमनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, प्रधान आरक्षक बलबीर सिहं, आरक्षक तरूण केशरवानी, आरक्षक विरेन्द्र गंधर्व, आरक्षक निखील रॉव, आरक्षक प्रशांत सिंह, आरक्षक प्रशांत राठौर, आरक्षक तदबीर सिंह, आरक्षक सत्या पाटले, आरक्षक सरफराज खान, आरक्षक विकास राम, आरक्षक मुकेश वर्मा, आरक्षक राकेश बंजारे, आरक्षक सतीश भारद्वाज, आरक्षक नवीन एक्का, आरक्षक सकुन्तला साहु व ए.सी.सी.यू. की सम्पूर्ण टीम की महत्वपुर्ण भूमिका रही है

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2023 में गुमे हुये 500 मोबाईल संबंधित मोबाईल मालिकों को वापस किया गया है,  जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 1 करोड रूपये है। गुम हुये मोबाईल खोज का अभियान लगातार जारी रहने की जानकारी भी दी गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!