विश्व शौचालय दिवस 2023- ’’स्वच्छ शौचालय अभियान’’ 25 दिसम्बर तक
सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों के उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ सुनिश्चित की जाएगी जनभागीदारी
स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा शौचालयों का निरीक्षण कर किया जाएगा ग्रेडिंग
समदर्शी न्यूज़, जशपुर
केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में छ.ग. शासन द्वारा संचालित मिशन क्लीन सिटी के तहत् वर्तमान में नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर में ठोस अपशिस्ट प्रबंधन, शत् प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य हेतु निकाय में सुखे गीले के कचरे के निपटान हेतु 02 नग एस.एल.आर.एम.केन्द्र तथा गीला कचरा से खाद निर्माण के लिए 01 कम्पोस्ट शेड का निर्माण किया गया है।
स्व-सहायता समूह की 52 महिलाओं द्वारा शहर के सभी 20 वार्डोे से प्रतिदिन कचरा कलेक्शन के लिए पार्टिसन युक्त 20 मैनुअल रिक्शा एवं 02 टिप्पर का उपयोग किया जा रहा है। निकाय द्वारा समस्त रहवासी घरों में हरे एवं नीले डस्टबीन निःशुल्क वितरीत किये गये हैं, साथ ही सभी रहवासी एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों द्वारा निरन्तर झाड़ू एवं नाली की सफाई कार्य किया जाता है।
मिशन क्लीन सिटी सम्पूर्ण राज्य में सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है जिसका प्रमाण भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष शहरी क्षेत्रों के स्वच्छता रैंकिग हेतु जारी स्वच्छ सर्वेक्षण के परिणामों के रूप में देखा जा सकता है। वर्तमान में ’’स्वच्छ सर्वेक्षण 2023’’ थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसका परिणाम आना बाकी है।
शहरों के मुख्य जगहों एवं वार्डों के बीच स्वच्छ वार्ड के रैंकिंग हेतु सिटी ब्यूटी कम्पीटिशन का आयोजन कर निरीक्षण हेतु थर्ड पार्टी एजेंसी द्वारा नियत है एवं विश्व शौचालय दिवस 2023 के अवसर पर एस.बी.एम. 2.0 के अन्तर्गत 17 नवम्बर 2023 से 25 दिसम्बर 2023 तक 05 सप्ताह का ’’स्वच्छ शौचालय अभियान’’ भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसमें सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों के उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्व सहायता समूहों के महिलाओं द्वारा शहर के सभी शौचालयों का निरीक्षण कर ग्रेडिंग किया जा रहा है।