चंद दिनों में ही चोरी हुए सामान को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता, एक आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुकेश कुमार साहू पिता स्व. दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 36 साल साकिन हिर्री के द्वारा एफआईआर दर्ज कराया कि दिनांक 11.12.2023 के रात्रि करीबन 09:30 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के गेट को खोलकर आफिस में रखे हाईलोजन बल्ब एक नग, तथा एक नग लपेटा पाईप लंबाई करीबन 25 फीट तथा कुर्सी-टेबल कीमती 10000/-रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम हिर्री का मनीष साहू कुर्सी टेबल बिक्की करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है मुखबीर सूचना पर मनीष साहू को हिर्री बस्ती में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन समक्ष गवाहन के लिया गया। जो अपने मेमोरण्डम कथन में बताये कि दिनांक 11.12.2023 के रात्रि करीबन 09:30 बजे मुकेश साहू के घर के गेट को खोलकर आफिस में रखे हाईलोजन बल्ब एक नग, तथा एक नग लपेटा पाईप लंबाई करीबन 25 फीट तथा कुर्सी-टेबल कीमती 10000/-रूपये चोरी करना कबूल करते हुये अपने घर में रखना बताये। जिसे समक्ष गवाहान के मनीष साहू के घर से आफिस में रखे हाईलोजन बल्ब एक नग, तथा एक नग लपेटा पाईप लंबाई करीबन 25 फीट तथा कुर्सी-टेबल कीमती 10000/-रूपये को जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना बताये अनुसार परिजन को दिया गया। न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया थाना प्रभारी हिर्री निरी.उमेश कुमार साहू एएसआई बी.आर.साहू HC12 सत्यवान मरावी आर.अनिल जगत आर.कृष्णा कुमार का बिशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!