धोखाधड़ी करने वाला आरोपी  गिरफ्तार : मोबाइल से दूसरे व्यक्ति के नाम पर बैंक से 4 लाख रुपए का निकाला लोन और कर लिया था अपने खाते में ट्रांसफर

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी  गिरफ्तार : मोबाइल से दूसरे व्यक्ति के नाम पर बैंक से 4 लाख रुपए का निकाला लोन और कर लिया था अपने खाते में ट्रांसफर

December 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16/12/23 को प्रार्थी लहरी बरेठ उम्र 28 वर्ष साकीन खोखरा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके पास बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन का किस्त नही पटाने के संबंध में फोन आया तब प्रार्थी के द्वारा लोन नही लिए जाने पर बैंक में पता किया तो पता चला कि प्रार्थी के मोबाइल के माध्यम से उसके खाता से मनीष सिंह निवासी अवरिद के द्वारा 4,00,000/रु का लोन निकाल के आपने खाता में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 868/23 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया।

विवेचना दौरान आरोपी मनीष सिंह निवासी अवरिद थाना नवागढ़  को  उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने प्रार्थी से धोखाधड़ी कर उसके खाते से चार लाख रुपए लोन निकाल कर अपने खाते में ट्रांसफर करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17.12.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे   निरीक्षक अशोक वैष्णो, उप निरीक्षक राजेश साह एवम थाना जांजगीर स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।