ड्राई डे पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा शराब तस्कर को किया 11 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 05 बियर के साथ गिरफ्तार, अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17 दिसंबर 2023 को थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति इलेक्ट्रानिक स्कूटी में शराब रखकर तस्करी कर रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जयसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्री संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा टीम बनाकर रेड कार्यवाही की गई, ईमलीपारा रोड बजरंग बली मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से अपनी इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 6570 में एक हल्का पीला रंग के थैला में शराब रखकर जा रहा था जिसको रोककर पूछताछ किया गया।

आरोपी के कब्जे से हल्का पीला रंग के थैला को चेक करने पर 05 नग बियर बटवाईजर प्रत्येक बाटल में 650ML कुल 3.250 लीटर कीमती 1150 रू., अंग्रेजी शराब 8PM 2 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 1.500 लीटर कीमती 1760, ऐरिस्टोकेट 4 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 3.000 लीटर कीमती 2840 रू., आर.सी 02 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 1.500 लीटर कीमती 1760 रू. एवं सिगनेचर 03 बाटल प्रत्येक बाटल में 750ML वाली कुल 2.250 लीटर कीमती 3300 रूपये शराब की मात्रा कुल जुमला 11.500 लीटर, कीमत कुल जुमला रकम 10,810/- रूपये बरामद होने पर धारा 91 जा.फ़ौ. का  नोटिस जारी कर शराब रखने के संबध में एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी से परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ती पत्रक के उपरोक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 6570 कीमत करीब 1,25,000/- रूपये जुमला कीमत 1,35,810/- रूपये विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपी एवं उपरोक्त जप्तशुदा शराब एवं ओला इलेक्ट्रानिक स्कुटी क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 6570 को थाना लाया गया, विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!