45 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
December 18, 2023आरोपी गोपाल सिंग उम्र 20 वर्ष साकिन इंदिरा उद्यान के पीछे अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : थाना अकलतरा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए थाना अकलतरा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 17 दिसंबर 23 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र के इंदिरा उद्यान के पीछे अकलतरा का गोपाल सिंग द्वारा अपने कब्जे में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु अपने पास रखा है, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से 50 लीटर वाली नीले रंग के जरिकेन में करीब 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 6300/- रूपया मिला, जिसको बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 631/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को आबकारी एक्ट के अंतर्गत विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17 दिसंबर 23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक टी.एस.पट्टावी, सहायक उपनिरीक्षक अरूण सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश चतुर्थी, आरक्षक शशीकांत कश्यप, आरक्षक राजेश कश्यप, आरक्षक रामगोपाल बरेठ का सराहनीय योगदान रहा है।