लापरवाही पूर्वक ट्रेलर, हाइवा वाहन को मेन रोड व आम रोड में खड़ें कियें 11 वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

लापरवाही पूर्वक ट्रेलर, हाइवा वाहन को मेन रोड व आम रोड में खड़ें कियें 11 वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

December 18, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.2023 वाहन चालकों के द्वारा बड़े वाहनो को लापरवाही पूर्व खड़ी कर दिया गया था जिसे आने- आने वाले लोगो को परेशानी हो रही थी। वाहन चालक मनोज यादव, देवगुन यादव, गुड्डु कुमार सिंह, प्रवीण कुमार साहू, उमाकांत यादव के विरूद्ध थाना जांजगीर में अलग-अलग अपराध धारा 283 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर वाहन क्रमांक ट्रेलर CG-04-PD- 8119, ट्रेलर CG-17-AQ- 2050, ट्रेलर CG-04-NX- 8419, ट्रेलर CG-10-AJ- 9785, हाईवा CG-11-BH- 5132 को जप्त किया गया है।

इसी प्रकार थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम तरौद में रोड में वाहन क्रमांक ट्रेलर CG-04- PA- 8074,  ट्रेलर CG-10- BP-2507, हाइवा CG-10- BM-7226, ट्रेलर MP- 18-H- 5413, ट्रेलर CG-12- BG – 2178 को वाहन चालक अफरान अंसारी, मुनीर अंसारी, नितिश कुमार, संजय पोर्ते, कन्हैया लाल पासवान के द्वारा लापरवाही पूर्वक खड़े कियें जाने पायें जाने पर थाना अकलतरा में अलग-अलग अपराध धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वाहन को जप्त किया गया है।

थाना चाम्पा क्षेत्र के ग्राम हथनेवरा मुख्य मार्ग रोड में वाहन चालक रामगोपाल साहू द्वारा लापरवाही पूर्व ट्रेलर वाहन क्रमांक CG-07-AA- 8158 को खड़ा किए जाने पर, उक्त वाहन को जप्त किया जाकर चालक के विरूद्ध थाना चाम्पा में धारा 283 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए, यातायात नियमों का उलंघन करने वालो वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।