अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान : 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 3 अरोपियों को अलग अलग जगहो से किया गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत हुई कार्यवाही
December 18, 2023आरोपीगण (01) सिरोमणी मधुकर उम्र 38 साल निवासी मेऊभांठा थाना पामगढ़ (02) भोजराम दर्वेश उम्र 50 साल निवासी सुकली थाना जांजगीर (03) रामु सहिस उम्र 25 साल निवासी बिर्रा थाना बिर्रा के विरूद्ध धारा 34 (1) ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 17.12.2023 को थाना स्तर पर अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम मेऊभांठा से आरोपी सिरोमणी मधुकर के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 600/ रूपया, थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम सुकली निवासी आरोपी भोजराम दर्वेश के कब्जे से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 200/ रूपया तथा थाना बिर्रा क्षेत्र में बिर्रा निवासी आरोपी रामु सहिस के कब्जे से 04 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 400/रू को बरामद किया गया जाकर आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कारवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी. कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरी. राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।