चोरी की स्कूटी सहित 2 आरोपियों को थाना भटगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, अम्बिकापुर से स्कूटी चोरी कर बिक्री करने की फिराक के दौरान पकड़ाए.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने तथा चोरी की रोकथाम और ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने के निर्देश थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी क्रम में दिनांक 18 दिसंबर 23 को थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति चोरी की एक्टीवा स्कूटी लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है।

सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने ग्राम अधिना में घेराबंदी कर स्कूटी वाहन सहित 2 व्यक्ति अरशद अंसारी पिता मो. खुर्रम उम्र 20 वर्ष निवासी सदर रोड़ अम्बिकापुर व शमीर खान पिता मोहम्मद नसीम उम्र 20 वर्ष निवासी नवागढ़ अम्बिकापुर को पकड़ा। दोनों से स्कूटी वाहन के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर 23 को खरसिया रोड़ अम्बिकापुर बसंत टाकिज के पास एक दुकान के सामने से खड़ी स्कूटी चोरी कर गाड़ी का नंबर सीजी 15 सीएक्स 5118 को खुरचकर नंबर मिटा दिए।

मामले में स्कूटी वाहन चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही कर स्कूटी वाहन कीमत 50 हजार रूपये को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई अश्वनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक पूरन चंद राजवाड़े, प्रधान आरक्षक सुंदरलाल, आरक्षक संतोष जायसवाल, आरक्षक मनोज जायसवाल, आरक्षक विनोद प्रताप, आरक्षक राधेश्याम साहू, आरक्षक भोलाशंकर राजवाड़े, आरक्षक वाहिद हुसैन व महिला आरक्षक प्रीति भगत सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!