कलेक्टर आकाश छिकारा ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं : त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये
December 19, 2023समदर्शी न्यूज़, गरियाबंद : संयुक्त जिला कार्यालय में आज जन चौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर जनचौपाल में कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिले के दूर दराज से आये नागरिकों, ग्रामीणजनों की मांग, समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। जनचौपाल में आये सभी नागरिकों ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आवेदकों के समस्याओं के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनचौपाल में ग्राम पसौद के श्री मुकुंद साहू ने सीसी रोड निर्माण हेतु, ग्राम पारागांव की सपना ठाकुर ने पीएम आवास हेतु, ग्राम परसदाजोशी की सरस्वती स्वर्णिम महिला स्व सहायता समूह ने प्राथमिक शाला परसदाजोशी में मध्यान्ह भोजन संचालन करने, ग्राम खुर्शीपार के सरपंच ने शिक्षक व्यवस्था, ग्राम परतेवा की पुनियाबाई वर्मा ने धान बिक्री हेतु, ग्राम नागझर के समारू राम और रामजी साहू ने पशु शेड दिलाने, ग्राम सुरसबांधा के लोगों ने वार्ड नंबर 3 में पानी टंकी के पास रंगमंच बनाने एवं अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद की नियुक्ति किए जाने के संबंध आवेदन प्रस्तुत दिये। इस कलेक्टर ने उनके आवेदनों को ध्यान से पढ़कर संबंधित विभाग के अधिकारियों आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री मणीवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।