कि-ओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी कर लाखों रुपये वसूली करने वाला फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
December 20, 2023आरोपी राजकुमार चंद्रा उर्फ रेहान उम्र 19 साल साकिन अरसिया थाना जैजैपुर जिला सक्ति के विरूद्ध धारा 420,34 भादवि के अंतर्गत बम्हनीडीह पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हीराराम केवट निवासी सोठी दिनांक 16 दिसंबर 23 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी निर्मल चंद्रा अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुए अपने साथी के साथ मिलकर कि-ओस्क बैंक आईडी दिलाने के नाम पर फोन-पे के माध्यम से 10,000/- एवं केस 10,000/- कुल 20,000/- रूपया लिया है और आईडी नहीं दिलाने पर आरोपी निर्मल चंद्रा के संबंध में पता करने पर पता चला की आरोपी बैंक का कर्मचारी नहीं है। आरोपी प्रार्थी के अन्य साथियों से भी आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/23 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी निर्मल चंद्रा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 17 दिसंबर 23 को न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है।
प्रकरण का आरोपी रेहान चंद्रा निवासी अरसिया थाना जैजैपुर फरार था, जिसकी बम्हनीडीह पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। जिसे मुखबिर की सूचना पर उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी निर्मल चंद्रा के साथ प्रार्थी एवं अन्य व्यक्तियों से ठगी करना बताए जाने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 19 दिसंबर 23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनिडीह, सहायक उपनिरीक्षक बीरेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संतोष बंजारे एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।