पुलिस की त्वरित कार्यवाही : दो आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, ₹38,000 कीमत के सीआई लांग्स मेटल सहित गिरफ्तार!

पुलिस की त्वरित कार्यवाही : दो आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, ₹38,000 कीमत के सीआई लांग्स मेटल सहित गिरफ्तार!

December 28, 2024 Off By Samdarshi News

आरोपियों द्वारा श्रीकर इनोवेटिव इंडस्ट्रीज कंपनी दुलदुला एवं अर्थ स्टहल एंड एलॉयज लिमिटेड कंपनी दुलदुला में चोरी की घटना को दिया गया अंजाम

आरोपियों द्वारा श्रीकर कंपनी में ₹10,000 कीमत मूल्य का 30 नग सीआई लॉन्गस मेटल का टुकड़ा किया गया चोरी

इसी प्रकार आरोपियों द्वारा अर्थ स्टहल कंपनी में ₹30,000 कीमत मूल्य का 50 नग  सीआई लांग्स मेटल का टुकड़ा किया गया चोरी

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संयुक्त रूप से ₹28,000 कीमत मूल्य का 48 नग सीआई लांग्स मेटल किया गया बरामद

साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी किया गया जप्त

बलौदाबाज़र-भाटापारा/ पहला मामला- दिनांक 28.12.2024 को प्रार्थी देवेंद्र साहू उम्र 30 वर्ष निवासी हरदेवलाल पारा वार्ड नंबर 12 सिमगा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20 एवं 21.12.2024 के दरम्यानी रात को श्रीकर इनोवेटिव इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड कंपनी ग्राम दुलदुला में अज्ञात चोर द्वारा कंपनी के अंदर घुसकर कंपनी अंदर रख करीबन 30 नग सीआई लांग्स मेटल का टुकड़ा कीमती लगभग ₹10,000 को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 524/2024 धारा 331(4),305(A),3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला- दिनांक 28.12.2024 को प्रार्थी जितेश ताम्रकार निवासी वार्ड नंबर 04 शीतल पारा सिमगा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 20 से 21.12.2024 के दरम्यानी रात को अर्थ स्टहल एंड एलाइड लिमिटेड कंपनी ग्राम दुलदुला में अज्ञात चोर द्वारा कंपनी के अंदर घुसकर कंपनी के अंदर रखा करीबन 50 नग सीआई लांग्स मेटल का टुकड़ा कीमत करीब ₹30,000 को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 525/2024 धारा 331(4),305(A), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया

दोनों प्रकरणों में थाना सिमगा पुलिस द्वारा त्वरित जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए दोनों संयंत्रों में चोरी करने वाले 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उपरोक्त दोनों संयंत्रों में चोरी करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपियों से चोरी का ₹28,000 कीमत मूल्य का 48 नग सीआई लांग्स मेटल बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 Z 6926 भी जप्त किया गया है। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 28.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

1. बॉबी गेण्डरे उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खंडुवा थाना सिमगा

2. रेखराज आडिल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दुलदुला थाना सिमगा