थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी में जुआ खेलने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से नगदी 3000/- रूपये, 52 पत्ती ताश एवं घटना स्थल से 09 नग मोटर साइकिल की गई है बरामद.
December 25, 2023आरोपी – (01) सुरेश सिदार उम्र 45 वर्ष निवासी गुरुनानक चौक पुराना धान मंडी थाना तोरवा जिला बिलासपुर, (02) धीरज सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कोटमीसोनर थाना अकलतरा, (03) आदित्य कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी चिल्हाटी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर.
आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत सायबर टीम एवं थाना अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : दिनांक 24 दिसंबर 2023 को थाना अकलतरा/सायबर टीम पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी में रूपयें पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही में आरोपी सुरेश सिदार निवासी गुरुनानक चौक पुराना धान मंडी थाना तोरवा, धीरज सिंह निवासी कोटमीसोनर, आदित्य कुर्रे निवासी चिल्हाटी थाना सरकंडा को जुआ खेलते पाया गया। जिसके कब्जे से कुल जुमला नगदी 3000/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश एवं घटना से 09 मोटर साइकिल बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 649/2023 धारा जुआ अधिनियम के अंतर्गत विधिवत् कार्यवाही किया गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में सायबर टीम जांजगीर एवं निरीक्षक टी.एस.पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा, प्रधान आरक्षक संतोष यादव, आरक्षक शशीकांत, आरक्षक शेषनारायण, आरक्षक राजेन्द्र कहरा, आरक्षक राजेश कश्यप, आरक्षक विनोद राठौड़, महिला आरक्षक रश्मि भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा है।