समय-सीमा की बैठक आयोजित : जशपुर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की समीक्षा की, सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

समय-सीमा की बैठक आयोजित : जशपुर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की समीक्षा की, सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

December 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में समय सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगामी 28 दिसंबर को दौरा कार्यक्रम के तैयारी के संबंध में विभागवार सौंपे गए दायित्वों एवं कार्यों के समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को मुख्यमंत्री के आगमन दौरा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आमंत्रण पत्र की छपाई, हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं पंडाल निर्माण, बैरिकेडिंग एवं फ्लेक्स की व्यवस्था, भोजन, टेंट एवं आवश्यक व्यवस्था मंच पर गणमान्य अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन, माइक, साउंड सिस्टम, लोकार्पण हेतु ऑटोमेटिक रिमोट व्यवस्था, मंच सज्जा, पहचान पत्र जारी करना, एंबुलेंस व्यवस्था, औषधि व्यवस्था, हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, लोकार्पण एवं भूमि पूजन हेतु आवश्यक व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आम जन हेतु स्वल्पाहार व्यवस्था, मंच सहित समस्त स्थलों पर फूलमाला एवं बुके की व्यवस्था, रंगोली एवं मंच सज्जा, साफ सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम स्थल पर चलित शौचालय की व्यवस्था, फ्लेक्स प्रारूप का निर्धारण, मंच संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी के संबंध में सौंप गए विभाग प्रमुखों से जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आरपी चौहान, सर्व एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।