शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार में मनाया गया वीर बाल दिवस
December 26, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर : प्रधानमंत्री विष्णु देव साय जी की घोषणा के अनुरूप शासकीय नवीन महाविद्यालय बागबहार में दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिब जादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत स्मृति में वीर बाल दिवस कार्यक्रम मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत बागबहार के सरपंच श्रीमती धनियारो परहा एवं भूतपूर्व सरपंच श्री रवि परहा और श्री नीलकमल एक्का उपस्थित थे।
सरपंच श्रीमती धनियारो परहा के द्वारा अपने उद्बोधन में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत पर प्रकाश डाला गया। भूतपूर्व सरपंच श्री रवि परहा द्वारा वीर बालकों के समान साहसपूर्ण जीवन जीने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री सी.एल. सिदार ने वीर बाल दिवस मनाने के उद्देश्य एवं महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को श्री बाबा जोरावर और बाबा फतेह सिंह जी की तरह अपने आत्मसम्मान की रक्षा व देश के लिए बलिदान हेतु प्रेरित किए। महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक श्री विपिन तिर्की द्वारा गुरु गोविन्द सिंह की जीवनी तथा उनके पुत्रों के बलिदान, खालसा पंथ की स्थापना तथा भारतीय इतिहास में सिक्खों के गुरु परम्परा और सिक्ख समाज के महान बलिदानी परम्परा पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। ततपश्चात् प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम स्थान कुमारी सुनिमा पैंकरा बी.एससी.प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान संजु निराला बी.एससी.प्रथम वर्ष, तथा तृतीय स्थान अनुज सोनी बी.एस.सी.तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रध्यापक विनोद कुमार भगत, सुश्री मोनियावती, रामकृष्ण, प्रयोगशाला तकनीशियन डेविड कुमार सुरेन, महाविद्यालय के कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।