जशपुर जिले में संयुक्त भर्ती परीक्षा एवं क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा केे निरीक्षण हेतु अधिकारी नियुक्त, दो पालियों में होगा परीक्षा का आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल  द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को दो पालियों में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पाली  में सहायक ग्रेड-03 एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा एजीडीओ-21 प्रातः 9 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में क्षेत्ररक्षक भर्ती परीक्षा व्हीएफएम-21 अपरान्ह 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन, परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अनुचित साधनो के रोकथाम तथा परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  जिसमें विकासखण्ड जशपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1901 से 1912 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बालेश्वर राम एवं नायब तहसीलदार श्री व्यास नारायण साहू, तथा कुनकुरी विकासखंड में बनाए गए परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1913 से 1916 के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी श्री रवि राही, तहसीलदार दुलदुला श्री लक्ष्मण राठिया एवं सीईओ जनपद पंचायत कुनकुरी श्री लोकहित भगत की ड्यूटी लगाई है। साथ ही उक्त परीक्षा के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर जशपुर श्री आर.एस.लाल एवं तहसीलदार कुनकुरी श्री सुर्यकान्त साय की नियुक्ति की गई है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!