जशपुर जिले में कुल 2,18730 परिवारों को सार्वभौम पीडीएस योजना से किया जा रहा लाभान्वित, दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवारों को भी योजना का दिया जा रहा लाभ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले में खाद्य विभाग के अंतर्गत पात्र लोगों का प्राथमिकता से राशन कार्ड बनाया जा रहा है और सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत लाभांवित किया जा रहा है। जिले में योजनान्तर्गत् अन्त्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, अन्नूर्णा, निःशक्तजन एवं सामान्य राशनकार्डधारी परिवार शामिल हैं। अन्त्योदय परिवारों को 35 किलो चावल 1 रूपये प्रति किलो के मान से तथा प्राथमिकता परिवारों को 05 सदस्य तक 35 किलो तथा 05 से अधिक सदस्य होने पर प्रति सदस्य 7 किलो चावल मात्र 1 रूपये किलो के मान से एवं सामान्य परिवार (एपीएल) को भी मात्र 10 रूपये प्रति किलो की दर से चावल प्रदान किया जा रहा है एवं अनुसूचित क्षेत्र के अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों के भोजन में प्रोटीन की कमी पूरी करने क्षेत्र में 01 किलो नमक निःशुल्क प्रदाय किया जाता है। जिले में अन्त्योदय 54,591 निराश्रित 801 प्राथमिकता 1,38,616 निशक्तजन 96 एवं एपीएल 24,626 इस प्रकार कुल 2,18730 परिवारों को सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत राशन प्रदान किया जाता हैं। साथ ही दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवारों को भी योजना का लाभ दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!