भारत स्काउट एण्ड गाइड्स द्वारा गांधी स्मारक  उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय जोकबहला मे आयोजित किया द्वितीय सोपान का शिविर

समदर्शी न्यूज़, नारायणपुर : भारत स्काउट एण्ड गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला- संघ  जशपुर विकासखंड -कुनकुरी द्वितीय सोपान का शिविर गांधी स्मारक  उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय जोकबहला में ध्वज शिष्टाचार के साथ आरंभ हुआ।

इस शिविर में विकासखंड कुनकुरी के विभिन्न माध्यमिक ,हाई स्कूल  व हायर सेकेंडरी के स्काउट एंड गाइड  के विद्यार्थियों के साथ ही साथ शिक्षक व शिक्षिकाएं, सेक्टर, गाइडर भी शामिल हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीता राम  साव  ने  शिविर में बालकों को एक दूसरे के प्रति, निष्ठा, प्रेम व सद्भावना रखते हुए एक दूसरे के सहयोग का भाव स्वार्थ रहित होकर करने की प्रेरणा देते हुए स्वयं के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करने प्रेरित किया।

विकासखंड सचिव स्काउट  उत्तम कुमार यादव द्वारा कार्यक्रम के संचालन में सभी के योगदान हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यकर्म का संचालन तेज कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रोहित साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जशपुर उपेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कथनी एवं करनी  में समानता ही  हमारा  मुल मंत्र  है, हमारे आदिवासी मुख्यमंत्री के विभिन्न योजनाओं का  लाभ उठाते रहेगे, जैसे वक्तव्य से विद्यार्थियो का मनोबल  ऊँचा किया l

कार्यकर्म में राज कुमार गुप्ता महामंत्री, राजकुमार गुप्ता वरिष्ट कार्यकर्ता, बसंत गुप्ता  महामंत्री ,रविशंकर यादव, बीडीसी मेरी कृपा लकड़ा  ,सरपंच चन्द्र साय, सरपंच बसंती देहरी, प्राचार्य फादर मणि भूषण टोप्पो, संकुल समन्वयक रवि यादव का योगदान रहा.

भारत स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय द्वितीय सोपान कार्यक्रम में बच्चों के विकास हेतु दल संचालक  टोली विभाजन रस्सी के गांठ हाइकिंग तंबू बनाना मैपिंग स्टार्गेजिंग दिशा ज्ञान खोज के चीन को पहचानना स्काउट एवं गाइड का इतिहास प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा फर्स्ट एड जैसे विभिन्न बिंदु पर बच्चों को  प्रशिक्षित किया  गया हैं l

Advertisements
error: Content is protected !!