एक लाख रूपये कीमत के गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

एक लाख रूपये कीमत के गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

January 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीली पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। इसी तारतम्य में दिनांक 06 जनवरी 2024 को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि 3 व्यक्ति डिलक्स मोटर सायकल में गांजा बिक्री करने हेतु दतिमा खोपा की ओर से बसदेई तरफ जाने वाले है।

चौकी बसदेई पुलिस ने सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु ग्राम लोधिमा में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित सोहिल सिंह उर्फ गोलू पिता दिल कुमार गोंड़, उम्र 24 वर्ष, अमन राजवाड़े पिता पिंगल राजवाड़े उम्र 20 वर्ष व शिवचरण उर्फ चरका पिता ननका राम उम्र 31 वर्ष तीनों निवासी ग्राम गंगापुर, चौकी लटोरी को पकड़ा, जिनके कब्जे से 5 किलो गांजा पाया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख रूपये है।

मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर तीनों आरोपियों के विरूद्व धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई विजय सिंह, एएसआई मानिकदास, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक अमित सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, आरक्षक सुरेश साहू व आरक्षक अभय तिवारी सक्रिय रहे।