जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 40 से अधिक बच्चों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बलौदाबाजार भाटापारा : कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन पंडित चक्रपाणि शुक्ल आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ठ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार में किया गया। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्राथमिक शाला,उच्च प्राथमिक व हाई,हायर सेकंडरी स्तर के 43 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। प्रतियोगिता का आंरभ जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. देवांगन जिला मिशन समन्वयक एम.एल. ब्राम्हणी,सहायक संचालक के.एस.मेरावी, बी.आर.पटेल एवं के.के. गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्जना कर किया गया। सहायक कार्यक्रम समन्वयक मनहरण लाल साहू,जहीर अब्बास,खिलावन वर्मा एवं अरूण वर्मा द्वारा प्रतियोगिता में आये सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए भविष्य में इस प्रकार के नवाचारी गतिविधियों द्वारा बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा क्चिज प्रतियोगिता में सहभागी छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। श्री बलविंदर सिंह प्राचार्य चक्रपाणी शुक्ल आत्मानंद हिन्दी माध्यम उत्कृष्ठ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार, श्री नारायण प्रसाद साहू प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार एवं श्रीमती पार्वती वर्मा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदा निर्णायक की भूमिका में तथा श्री संतोष कुमार रात्रे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरौद,श्री विद्याचरण वर्मा व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल संकरी एवं श्री गिरधर लाल कोसरे शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला सरखोर नें मूल्यांकनकर्ता के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कियें। जीवनलाल जोशी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा पलारी,लेखराम साहू विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा भाटापारा एवं श्रीमती कविता सरसिंहा जिला नोडल अधिकारी द्वारा नवाचारी शिक्षा कबाड़ से जुगाड़ से शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा मे सुधार की महत्ता से अवगत कराया गया।

जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में हेमंत कुमार श्रीवास सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मड़कड़ी विकासखण्ड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ़ प्रथम,श्रीमती योगेश्वरी साहू व श्रीमती सीमा जायसवाल सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला डोटोपार विकासखण्ड बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वितीय एवं अशोक कुमार साहू सहायक शिक्षक शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कोसमकुण्डा विकासखण्ड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़- बिलाईगढ तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा क्विज प्रतियोगिता एलिमेंट्री स्तर(कक्षा 1 से कक्षा 5) में कु. तिनु घृतलहरे कक्षा पांचवी वीं शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कोसमंदी विकासखण्ड पलारी प्रथम, जयंत यदु कक्षा चौथी शासकीय प्राथमिक शाला दर्रीपारा केसदा विकासखण्ड सिमगा द्वितीय तथा कु. सुमन साहु कक्षा पांचवीं शासकीय प्राथमिक शाला रसेड़ी विकासखण्ड बलौदाबाजार तृतीय,

क्विज प्रतियोगिता एलिमेंट्री स्तर(कक्षा 6 से कक्षा 8) में बृजश प्रधान कक्षा आठवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुम्हारी विकासखण्ड कसडोल प्रथम, कु. आयुषी कक्षा आठवीं स्वामी आत्मानंद पूर्व माध्यमिक शाला पलारी द्वितीय तथा कु. लक्ष्मी कक्षा आठवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पाटन विकासखण्ड भाटापारा, समीर बेग मिर्जा कक्षा आठवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला माता देवालय भाटापारा व रोमा पटेल कक्षा सातवीं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला स.उ.टुण्डरी विकासखण्ड बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ तृतीय क्विज प्रतियोगिता सेकंडरी स्तर (कक्षा 9 से 12 ) में संजना कर्ष कक्षा बारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्दा विकासखण्ड कसडोल प्रथम, कु. धनेश्वरी वर्मा कक्षा  ग्यारहवीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय ओड़ान विकासखण्ड पलारी द्वितीय तथा अमर वर्मा कक्षा बारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पैजनी विकासखण्ड बलौदाबाजार, कु.रीना साहू कक्षा बारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदी विकासखण्ड पलारी व भावेश शर्मा कक्षा बारहवीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय पलारी विकासखण्ड पलारी तृतीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम के अंत में कल्पना साहू, देवेन्द्र सोनी,स्वाती बाजपेयी,महेन्द्र वर्मा, श्री योगेन्द्र साहू,विनय वर्मा एवं केशव चन्द्रा द्वारा प्रारंभिक स्तर के बच्चों की भाषा व गणित की शिक्षा में सुधार हेतु नवाचारी प्रयास जो सामान्य रूप से अनुउपयोगी वस्तुओं द्वारा निर्मित कर बिना लागत के बना कर उपयोग में लाये जाने के लिए प्रतियोगिता में उपस्थिति प्रतिभागियों तथा क्विज प्रतियोगिता के सहभागी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!