शुभम विहार में तलवार लेकर डराने वाले आरोपी के विरूद्व सिविल लाईन पुलिस द्वारा की गई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से 22 इन्च लम्बी तलवार की गई जप्त

शुभम विहार में तलवार लेकर डराने वाले आरोपी के विरूद्व सिविल लाईन पुलिस द्वारा की गई आर्म्स एक्ट की कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से 22 इन्च लम्बी तलवार की गई जप्त

January 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नीलेश अखियानिया पिता स्व. रसिक लाल उम्र 49 वर्ष निवासी बी-9 ओम जोन शुभम विहार बिलासपुर द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य के समक्ष एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 07.01.2024 के सुबह 09.30 से 10.30 बजे के बीच प्रार्थी के घर के सामने आकर एक शख्य प्रार्थी का नाम लेकर गाली गलौच कर रहा था जब प्रार्थी घर से बाहर निकला तो आरोपी द्वारा तलवार लेकर प्रार्थी के ऊपर हमला करने दौड़ा तब प्रार्थी भागकर मोबाइल से पडोसी एवं घर मालिक को बाहर बुलाया की उक्त रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को तत्काल अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही करने निर्देश दिए उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा थाना पेट्रोलिंग एवं डायल 112 के माध्यम से उक्त आरोपी को घेराबंदी कर मय तलवार के अभिरक्षा में लेकर थाना लाये जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम अनुराग वर्मा पिता संजू वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी लाल खदान चैक तोरवा बिलासपुर का रहने वाला बताया। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर आरोपी अनुराग वर्मा के थाना सिविल लाईन में धारा 294 506 भादवि. 25 27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है।