जशपुर जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने निर्देश जारी, वोटर हेल्प लाईन में लॉगिन कर स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर द्वारा दिए गये निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जशपुर ने सभी विभाग प्रमुखों को कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु निर्देशित किया है।

विदित हो कि मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को है। जिसके बाद अधिकारी-कर्मचारी फॉर्म 6 में नये मतदाताओं के लिए या फॉर्म 8 स्थानान्तरण के लिये प्ले स्टोर में वोटर हेल्प लाईन या Https://Voters.eci.govt.in में मोबाईल नम्बर रजिस्टर कर लॉगिन कर फार्म भर सकते है तथा मतदाता सूची में अपना नाम भी सर्च कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर सकते है या अपने संबंधित तहसील कार्यालय में फॉर्म भर कर जमा कर सकते है।

Advertisements
error: Content is protected !!