जशपुर जिले में 15 नवम्बर से देशव्यापी ए.एच.डी.एफ किसान क्रेडिट कार्ड हेतु चलाया जा रहा अभियान

Advertisements
Advertisements

अभियान के अन्तर्गत जिले के पशुपालन से जुडे प्रत्येक किसान को लीड बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवा के अधिकारी जी.एस.तंवर ने बताया कि प्रदेश में 15 नवम्बर 2021 से विशेष क्रेडिट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले के पशुपालन से जुडे प्रत्येक किसान को लीड बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। केसीसी हेतु पशुपालक अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड, व्होटर आई डी एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिससे पशुपालकों को उनके पास उपलब्ध पशुधन के आवर्ती व्यय जैसे चारा, दाना, दवाई, पानी, शेड में होने वाले आकस्मिक खर्च किसान क्रेडिट कार्ड से कर परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

वर्तमान में जशपुर जिले को 20280 का लक्ष्य प्रदाय किया गया है इस हेतु जिला स्तर पर जिला नोडल एवं विकासखण्ड नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी आवेदन पत्र एकत्र कर प्रत्येक शुक्रवार को जिला स्तर पर आयोजित विशेष केसीसी शिविर में प्रस्तुत करेंगे। पात्र एवं योग्य पशुपालकों को जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदनों की जांच कर स्वीकृति प्रदान किया जाएगा। उप संचालकए पशु चिकित्सा सेवायें डॉ जी.एस.एस तंवर जिले के  सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि वे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर इसका अधिक से अधिक लाभ लेवें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!