विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ग्राम पुसरा में हुआ शिविर का आयोजन : पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने मच्छरदानी व आयुष्मान कार्ड बांटकर हितग्राहियों को किया लाभान्वित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् कांसाबेल विकाखण्ड के ग्राम पुसरा में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय मच्छरदानी व आयुष्मान कार्ड बांटकर स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं से लाभान्वित किया। साथ ही उन्होंने सभी कार्यक्रमों से गांव के लोगों को लाभ पंहुचाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री सालिक साय द्वारा भी बच्चों व महिलाओं को सिकल सेल जांच कर स्वास्थ्य सुदृढ़ रखने हेतु शिविर में उपस्थित जनमानश को जागरूक किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पुसरा में 230 ग्रामीणों ने सिकल सेल जांच कराया।  जिसमें 07 संदेहास्पद मरीज चिन्हित किया गया। जिनको कन्फरमेट्री जांच उपरांत स्वास्थ्य की देख रेख किया जायेगा। साथ ही शिविर में 200 हाईपरटेंशन के लोगों का स्क्रिीनिंग किया गया, जिसमें 10 सस्पेक्टेड चिन्हित किया गया है एवं 70 लोगों को प्रशासन की लोक हित आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति के तहत् शिविर में तत्काल कार्ड बनाकर दिया गया तथा छुटे हुए हितग्राहियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु सुझाव दिया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखण्ड कांसाबेल में श्री ज्ञानदास महंत विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग कांसाबेल द्वारा विभाग के अन्य महती योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी बताया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!