आपरेशन निजात के अंतर्गत रतनपुर पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही, 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

आपरेशन निजात के अंतर्गत रतनपुर पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही, 1 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा सहित 1 आरोपी गिरफ्तार

January 14, 2024 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि जिले में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरूद्ध आपरेशन निजात कार्यवाही पुरे बिलासपुर जिले में की जा रही है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं इसी कड़ी में दिनांक 13/01/2024 के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति कोटा की ओर से मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा लेकर आ रहा है, कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर एवं प्रषिक्षु उपुअ रोशन आहुजा के द्वारा टीम गठित कर बोधीबंद रतनपुर बाईपास रोड महामाया मंदिर के पीछे रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाँजा 01 किलो 500 ग्राम कीमती करीबन 15000 रूपये को बिक्री हेतू परिवहन करते मिला। उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल भारद्वाज उम्र 23 वर्ष बताया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने व परिवहन करने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई कागजात नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।