निजात अभियान एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, आबकारी एक्ट के 70 मामले हुए पंजीबद्ध केवल तीन दिनों में, अवैध शराब बेचने के 27 मामलों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर अवैध शराब पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के पालनार्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल (भापुसे) एवं अन्य अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों, खुले में शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पिछले 3 दिवस में जिले मेंआबकारी एक्ट के 70 मामले हुए पंजीबद्ध हुए  जिसमे अवैध रूप से शराब बेचने के 27 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। वहीं खुले में शराबखोरी करने के मामले में 43 प्रकरणों में भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त शराब परोसने वाले 4 ढाबा संचालकों पर भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। इन सभी मामलों में आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। ध्यातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व से ही निजात अभियान के तहत अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही थी और आगे भी इसप्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!