निजात अभियान : पुलिस जवानों का मेडिकल कैम्प, न्यूट्र्शियन योग और मेडिकल के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य के लिए जवानों का मेडिकल टेस्ट कर बताया गया उचित दवाई, योग और डाइट प्लान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : लगातार ड्यूटी और अनियमित दिनचरिया के कारण पुलिस जवान को स्वास्थ्य की समस्या होती ह जिसे दूर करने के लिए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल व अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक लाइन मंजुलता केरकेट्टा    के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प कर सभी को दवाई योग और डाइट प्लान बताकर अपने दिनचरिया को सुधार कर बेहतर किया जा सके।

शारीरिक मानसिक और नशा के कारण कमजोरी तथा नशा से दूर रहने के लिए प्रयास रत कर्मचारी को लगातार काउन्सलिंग और मेडिकल योग और न्यूट्रिशियन के द्वारा उपचार कर बेहतर स्वास्थ्य के साथ अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी कर सके। लगभग 70 अधिकारी कर्मचारी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया  ।आयोजित कार्यक्रम में सचिन अहीरवार हेल्थ एक्सपर्ट, मधु चौरसिया न्यूट्रिसिक्न, रश्मि सारथी योग प्रशिक्षक और उनकी टीम द्वारा कैम्प आयोजित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!