ग्राम लोईंग और बरलिया में अवैध शराब की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही…..गांव के प्रमुख व्यक्तियों के साथ पुलिस टीम ने 15-16 मकानों को किया चेक…..

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : जिले में अवैध शराब पर की जा रही कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा थाने के विवेचकों के साथ 12 सदस्यों की टीम तैयार किया गया है जो प्रतिदिन अवैध शराब व अन्य गंभीर सूचनाओं पर छापेमार कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 13/01/2024 को ग्राम लोइंग और बरलिया में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में 12 सदस्य पुलिस टीम द्वारा गांव के प्रमुख व्यक्तियों को साथ लेकर दोनों ही गांव में 15-16 मकानों को चेक किया गया । इस दौरान ग्राम लोईंग के बाजार पारा में महिला विलासली चौहान पति मनेश्वर चौहान 26 साल के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब तथा लोईंग मालीपारा में सिल्वेस्टर भगत पिता स्वर्गीय मदन भगत 64 साल के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब एवं ग्राम बरलिया में महिला ललिता राठिया पति कुमार राठिया 45 साल के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब बरामद कर विधिवत जप्त किया गया है । तीनों कार्यवाही में कुल 30 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत ₹3,000 की जप्ती की गई है ।  थाना चक्रधरनगर में आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के साथ सहायक उप निरीक्षक उदय सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक समुद रनकर, आरक्षक शशिकांत चौहान, नरेंद्र भारद्वाज, रंजीत भगत, मिनकेतन पटेल, विनोज लकड़ा, रूप राम साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे ।  चक्रधरनगर पुलिस की आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ।

Advertisements
error: Content is protected !!